सीधी (ईन्यूज एमपी)। अपने अल्प कार्यकाल में ही विवादित हो चुके सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद मिश्रा को मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग ने आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्था भोपाल अटैच किया है। स्थानांतरित सहायक आयुक्त के ऊपर अधीनस्थ कर्मियों, छात्रावास अधीक्षकों से रिश्वत मांगने का आरोप था। विभिन्न आरोपों के मद्देनजर भोपाल से जांच दल भी सीधी आया था। इनके कार्यकाल में अनुसूचित जातियों के कल्याण की योजनायें ठंडे बस्ते में चली गईं थी। कार्यालय अनैतिक रूप से धन संग्रह का अड्डा बन चुका था। स्थानांतरित सहायक आयुक्त ने आरोपों से बचने के लिये अधीनस्थ कर्मियों से जान माल का खतरा बतलाते हुये प्रशासन से हिफाजत की मांग की थी। किन्तु शासन ने श्री मिश्रा के कार्यकाल की समीक्षा करने व जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्ट्या स्थानांतरित करने का निर्णय किया।