सीधी, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल पत्रकार वार्ता में यह कहकर कि छुहिया घाटी में 13 तारीख से जाम लगा था, उसे हटवाने में जिसकी लापरवाही सामने आयेगी, कार्यवाही होगी; प्रशासन को सकते में डाल दिया है। वहीं आज पनवार हवाई पट्टी से रवाना होने के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को नसीहत दे डाली कि सत्ता और संगठन में समन्वय बना कर चलिये, हिल-मिल कर रहिये। कल अपरान्ह 2 बजे से रात्रि विश्राम के 6 घंटे छोड़ दें तो 13 घंटे मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं, अधिकारियों व आमजनों के बीच रहे हैं। छुहिया घाटी में आये दिन लगने वाले जाम व बस दुर्घटना के तीन दिन पहले से अवरुद्ध मार्ग से अवरोध हटवाने में नाकाम प्रशासनिक पहल का फीडबैक उन्हें आम जनता से अधिक मिला। पत्रकार वार्ता में उनका यह दर्द छलका तो उन्होंने दुर्घटना में राहत व बचाव कार्य में तत्परता के लिये पुलिस व जिला प्रशासन की सराहना के साथ यह भी स्पष्ट कर दिया कि जाम खुलवाने में जानबूझकर या अनजाने में हुई लापरवाही के लिये उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल कल मुख्यमंत्री के साथ ही भोपाल से सीधी आये थे। रामपुर नैकिन से अन्य जन प्रतिनिधि सांसद श्रीमती रीति पाठक, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान व अन्य नामचीन्ह चेहरे उनके इर्दगिर्द ही रहे। इन तेरह घंटों में मुख्यमंत्री का एहसास चलते चलाते व्यक्त हो गया, कहा समन्वय बना कर चलिये, हिल-मिल कर रहिये। 13 घंटे तक आलोचना- प्रत्यालोचना में व्यस्त रहे नेताओं के चेहरे, मुख्यमंत्री की नसीहत के बाद से बुझ से गये। विजय सिंह सीधी