enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी सड़क हादसे को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट: RTO समेत अन्य अधिकारी सस्पेंड....

सीधी सड़क हादसे को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट: RTO समेत अन्य अधिकारी सस्पेंड....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी सड़क हादसे को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट आ रही है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सड़क हादसे में हुई लापरवाही के कारण आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के दौरान एक्शन मूड में दिखे।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि व्यवस्था को सुधारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन(MPRDC) के डीएम एमके जैन, एजीएम अमित नागेश, मैनेजर बीपी तिवारी इन सभी को सस्पेंड कर रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी चीजें कैसे ठीक होगी उसका इंतजाम हम कर रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि बस 32 सीटर थी और उसमें 62 लोग सवार थे। यह घोर लापरवाही है जिसके कारण संबंधित आरटीओ को भी सस्पेंड किया जा रहा है।

साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने यह भी कहा कि रेस्क्यू राहत कार्य में जिले की प्रशासनिक टीम ने सराहनीय कार्य किया है साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ की टीमों समेत सभी बचाव दल की प्रशंसा भी की है।
बचाव दलों में शामिल रही सीधी की बेटी शिवरानी, लवकुश लोनिया वह सिविल एविएशन के कर्मचारी सत्येंद्र शर्मा ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इसके लिए इन्हें सरकार द्वारा 5-5 लाख की सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment