सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी दौरे पर है। वे आज भोपाल से बाय प्लेन रीवा पहुंचे हैं इसके बाद रीवा से बाया हेलीकॉप्टर सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे हैं। जहां वह कल घटित हुए भीषण सड़क हादसे का जायजा लिया वही हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना व श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मृतकों के परिजनों से मुखातिब होने के बाद सीधी के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा सांसद रीती पाठक , विधायक केदारनाथ शुक्ल , कुंअर सिंह टेकाम , सरदेन्दु तिवारी सहित कमिश्नर , आईजी , कलेक्टर , एसपी और अन्य विभाग प्रमुख सभागार में मौजूद हैं। माना यह भी जा रहा है कि कल हुए भीषण सड़क हादसे में अगर प्रशासनिक चूक पाई जाती है तो जरूर ही सीएम शिवराज एक्शन मोड में आएंगे। अभी बैठक चल रही है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्रकारों से भी चर्चा होगी। पत्रकारों से चर्चा के बाद ही हो सकता है कि कल के भीषण सड़क हादसे में कोई निष्कर्ष निकल कर सामने आए।फिलहाल अब आगे जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर घटना का कारण क्या रहा।