सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अभी अभी खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री चौहान मृतक के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें सांत्वना दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी-अभी बस हादसे का शिकार हुए मृतक श्यामलाल साकेत, जगमोहन साकेत के घर पहुंचे हैं और मृतक के परिवार जनों का ढांढस बढ़ाया है उन्हें सांत्वना दी है कि सरकार आपके साथ है। सरकार यथासंभव आपकी मदद करेगी।इससे पहले सीएम शिवराज रामपुर नैकिन में सुरेश गुप्ता के घर जाकर उन्होंने उनके परिवार को ढांढस बंधाया है और उन्हें सांत्वना भी दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, सीधी सांसद रीति, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद है। देखना यह होगा कि क्या कुछ बातें निकल कर सामने आएंगी। आपको एक बड़ी खबर से रूबरू करा दें कि कल हुए भीषण सड़क हादसे मैं अब तक इन 51 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, और अन्य की तलाश जारी है। खबर यह भी मिल रही है कि कल हुए हादसे में फरार ड्राइवर को सतना से गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्राइवर अब पुलिस की गिरफ्त में है, अब आगे जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर घटना का कारण क्या रहा।