सीधी(ईन्यूज एमपी) यात्रियों से खचाखच भरी बस के बाण सागर नहर में गिर जाने से 45 यात्रियों की जल समाधि हो गई, 7 सवारियों ने तैर कर जान बचाई। जबला नाथ नामक बस क्रमांक एम.पी. 19 पी 1883 सीधी से सतना जा रही थी। यह घटना जिला मुख्यालय से तकरीबन 85 कि.मी. दूर रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पटना में आज सुबह 8.15 की है। बस सीधी से सुबह 5.30 बजे सतना के लिये रवाना हुई थी। बस स्टैन्ड से 38 सवारियों की बुकिंग की गई थी। बस बघवार पहुंचने के बाद निर्धारित रूट कैमोर के छुहिया घाटी में जाम लगे होने के कारण अलग रास्ते सतना जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सीधी जिला प्रशासन व रीवा के संभागीय अधिकारी, सांसद श्रीमती रीति पाठक, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस एक बलेरो वाहन को साईड देने के कारण सड़क से नीचे उतर कर नहर में समा गई। नहर में पानी पूरी क्षमता से प्रवाहित था। बस पूरी तरह नहर में डूब गई थी। बाण सागर बांध से पानी रुकवाये जाने के बाद क्रेन से बस को पानी से ऊपर लाकर बस में फंसे यात्रियों का शव बाहर निकाल गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 शव घटना स्थल से 1 कि॰मी॰ दूर मिले हैं। शवों की खोज का काम अभी जारी है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि बस में फंसे 17 महिलाओं सहित कुल 45 शव निकाले गये हैं। मृतकों में कंडक्टर व खलासी शामिल है।