enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी बस हादसे में 30 से अधिक लोगों की मौत मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख ....

सीधी बस हादसे में 30 से अधिक लोगों की मौत मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख ....

सीधी(ई न्यूज एमपी) सतना के जमला नाथ परिहार ट्रेवल की बस आज सुबह 8:30 बजे रामपुर नैकिन के पास नहर में गिर गई। यह हादसा सरदा पटना के हुआ। बस में 54 लोग सवार थे। जिसमें 30 लोगो की मौत पुष्टि की जा चुकी है जिसमें बताए जा रहे हैं जो नहर के तेज बहाव में बह गए हैं। नहर उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए बनी है।
प्रशासन ने बंद कराई नहर-
सूचना पाकर हजारों लोग और रीवा, सतना और सीधी से भी बचाव दल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। क्रेन और गोताखोरों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि बस में चोरगड़ी, बघवार व अन्य स्थानीय गांव के भी लोग सवार थे।
जबलनाध परिहार की बस-
जानकारी अनुसार बस जबलानाथ परिहार ट्रेवल्स सिजहटा की है। जिसका नंबर एमपी 19 पी 1883 है। बस के मालिक कमलेश्वर सिंह हैं। बस का फिटनेस 2 मई 2021 तक है जिसका परमिट परिवहन विभाग से 12 मई 2025 तक के लिए जारी किया गया है। इस बस में सीधी बस स्टैंड से 38 टिकट बुक की गई थी। जो कि 80 किलोमीटर सफर तय कर हादसे का शिकार हो गई।
ये भी मौके पर
घटना स्थल पर रीवा जोन आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी सीधी पंकज कुमावत, एसपी रीवा राकेश सिंह सहित भारी पुलिस बल और कलेक्टर सीधी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। इसके साथ ही, क्रेन के जरिये सर्च ऑपरेशन जारी है। जिसके बाद बस को ढूंढ निकाला गया है। सतना से भी 13 सदस्यीय होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुई सड़क दुर्घटना के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित किया है। इसके साथ ही घटना में मृत होने वाले लोगों के प्रति शोक जाहिर कर हर संभव मदद करने कहा है।

Share:

Leave a Comment