सीधी (ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि आयुक्त रीवा संभाग के निर्देशानुसार जिला पेंशन कार्यालय सीधी में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 17 से 25 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने निर्देशित किया है कि संबंधित विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं संबंधित विभाग के लेखापाल समस्त अभिलेखों के साथ जिला पेंशन कार्यालय में उपस्थित होकर लंबित पेशन प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की बैठक 17 एवं 18 फरवरी को तथा वन विभाग, आदिवासी विकास, गृह, कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत एवं राजस्व विभाग की बैठक 17 से 25 फरवरी के मध्य आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि आयुक्त रीवा संभाग रीवा द्वारा आयोजित लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक दिनांक 12.02.2021 में लंबित पेंशन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई जिसमें विभिन्न विभागों में प्रकरण विगत कई माह से लंबित होना पाया गया है। विशेष रूप से शिक्षा विभाग में लंबित पेंशन प्रकरणों की संख्या सर्वाधित है। लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण शासन के मंशानुरूप नियमानुसार निर्धारित समयावधि में त्वरित रूप से किया जाना है।