enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट में कल कैंडल मार्च : कामरेड बद्री

चुरहट में कल कैंडल मार्च : कामरेड बद्री

सीधी (ई न्यूज एमपी) अखिल भारतीय किसान संगठन द्वारा पुलवामा हमले को लेकर कल शहीद हुए सेना के जवानों को एवं 81 दिनों से दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले रह रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए 180 से ज्यादा किसानों की शहादत के प्रति श्रद्धांजलि देने हेतु जवाहरलाल नेहरू विद्यालय चुरहट में दिन अस्त होने के बाद कैंडल मार्च जलाकर 2 मिनट के लिए मौन रखने एवम् 10 मिनट तक किसानों व जवानों के समर्थन में नारेबाजी का कार्यक्रम अखिल भारतीय किसान संगठन द्वारा आयोजित किया जाएगा।

बता दें विगत दिनों पुलवामा में हुए हमले को लेकर एवं किसानों के आंदोलन ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अब अखिल भारती किसान संगठन द्वारा शहर में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी इसका रतम में अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी उपखंड कार्यालय चुरहट को ज्ञापन सौंप कर अखिल भारतीय किसान संगठन कैंडल मार्च की अनुमति के लिए ज्ञापन सौपा । इस आशय की जानकारी कामरेड बद्री मिश्र नाम दी है ।

Share:

Leave a Comment