enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रोजगार संहायक और पंचायत सचिव अब चलायेंगें राशन दुकान आदेश जारी ....

रोजगार संहायक और पंचायत सचिव अब चलायेंगें राशन दुकान आदेश जारी ....

सीधी (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के ग्राम रोजगार संहायक एवं पंचायत सचिव अब राशन दुकानों का संचालन करेंगें । इस आशय से सम्बंधित सहकारिता प्रमुख सचिव द्वारा कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिये गये हैं । चूंकि सहकारिता समिति के कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर चल रहे हैं जिसकी वजह से प्रदेश भर में लगभग 20 हजार से अधिक उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण प्रभावित हो रहा है तथा रबी उपार्जन 2021 के उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन दिनांक 25 जनवरी से 20 फरवरी 2021 इस तक किया जाना है।

बतादें कि कार्य प्रभावित होने की वजह से उचित मूल्य की दुकानों के सेल्स मैन के स्थान पर ग्राम सहायक ,पंचायत सचिव अन्न उत्सव के लिए नोडल अधिकारी के द्वारा खाद्यान्न वितरण का कार्य संचालित करवाया जाएगा यदि उचित मूल्य दुकान के दुकानदार अथवा सहकारी समिति द्वारा अवैधानिक कार्य करते हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment