enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी नपा होगा डिजिटल पथ विक्रेता होंगें आत्मनिर्भर ....

सीधी नपा होगा डिजिटल पथ विक्रेता होंगें आत्मनिर्भर ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) नगरपालिका परिषद सीधी की नवागत CMO कमला कोल द्वारा डिजिटल को बढावा
दिया जा रहा है । डिजिटल लेन - देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पथ पर ब्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं को अपना ब्यवसाय फिर से शुरू करने अपने ब्यवसाय को गति प्रदान करने के लिए शासन द्वारा पीएमस्वनिधि योजनान्तर्गत बैंको के सहयोग से ब्याज मुक्त 10000 रुपये का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि पथ विक्रेता आत्मनिर्भर बन सके इसी कड़ी नगर पालिका परिषद सीधी के स्ट्रीट वेंडर्स को बैंको द्वारा डिजिटल लेंन देंन को बढ़ावा देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सीधी द्वारा हितग्राहियों को यूपीआई तथा मोबाइल से लेन देन करने हेतु उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया

बतादें कि शाखा प्रबंधक मुकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि योजना के तहत पात्र पथ विक्रेताओं के 10000 रुपये के ऋण वितरित किये जा रहे है जिससे इनके आजीविका में वृद्धि हो सके इसी के तहत आज बैंक में नगर पालिका सीधी के सहयोग से हितग्राहियों को बैंक में बुलाकर डिजिटल लेन देन के लिएप्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया और सभी को डिजीटल लेन देन के लिए प्रोत्साहित किया गया आज आयोजित पथ विक्रेताओं के डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के पथ विक्रता,बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मुकेश मिश्रा, उत्तम उपाध्याय,देवेश सिंह, नगर पालिका सीधी से सिटी मिशन मैनेजर मनोज कुमार चौबे,उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment