enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की शिविर में अलग अंदाज अलग रंग में नजर आए केदार नाथ....

सीधी की शिविर में अलग अंदाज अलग रंग में नजर आए केदार नाथ....

सीधी (ईन्यूज एमपी) जन समस्या निवारण शिविर कोल्हुआ में आज सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला अलग अंदाज अलग रंग और अलग तेवर में नजर आये । ग्राम पंचायत कोचिटा में सम्पन्न शिविर में कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी , यसडीएम नीलाम्बर प्रदाद मिश्र सहित जनपद अध्यक्ष शकुंतला धर्मेद सिंह परिहार समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल के आला अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे । समस्त ग्राम वासियों को अपनी शिकायत दर्ज कराने अथवा पंजीयन कराने के लिए विधायक ने अपील करते हुए बताया कि हम घर पर रोज जनता दरबार लगाते हैं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक जनता दरबार में छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को सीधी हमारे घर आना पड़ता है इन इसलिए आप सकी समस्या को देखते हुए हमने जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से बात की यदि गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्या का निराकरण कराया जाए तो बेहतर होगा सीधी विधायक के लिए हुए निर्णय पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मोहर लगा कर विगत दिनों अलग-अलग निर्धारित तिथियों में गांव पर शिविर लगाने का प्रस्ताव जारी कर दिया समस्त विभाग को सूचित किया शिविर में अपना स्टाल लगाएं वही आज कोचिटा पंचायत के कोल्हुआ ग्राम में जनता विधायक को सुनने के लिए लगे हुए पंडाल के नीचे जनता लबालब दिखी उमड़ी हुई भीड़ से मुखबिर हुए सीधी विधायक ने समस्त विभाग को निराकरण करने के लिए निर्देश देते हुए सब का पंजीयन कराकर इनका निराकरण किया जाए गुस्से में दिखे विधायक ने कहा अभुआने की जरूरत नहीं है आप सबका काम सहजता और सरलता से होगा आप सबके लिए ही यह शिविर चलाई जा रही हैं हम सब आप लोगों के लिए ही दिन रात काम कर रहे हैं ।

Share:

Leave a Comment