सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों अपराधियों की धर पकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09/02/2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झारा करवाही टोला का राजकुमार उर्फ लाला जायसवाल के द्वारा भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाता व बेंचता है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और स्वतंत्र साक्षियों के साथ आरोपी के घर में रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी के द्वारा घर से भागने का प्रयास किया गया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा आरोपी के संदिग्ध कमरे का ताला खुलवाया गया जहां पर उसके द्वारा घर अन्दर प्लाष्टिक के डिब्बों में 60 लीटर अबैध कच्ची महुआ शराब एवं घर के आंगन में पीछे तथा अलग-अलग कमरों में व जमीन के अन्दर से प्लाष्टिक के डिब्बों में 1300 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया है। आरोपी कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 157/2021 धारा 157/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायमी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक संतोष तिवारी, सउनि0 शिवकुमार दुवे, आशीष त्रिपाठी,आर0 गणेश मीना, आर0 अहिवरण गुर्जर, आर0 जितेन्द्र अहिरवार, आर0 त्रिभुवन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।