सीधी (ई न्यूज एमपी) मध्यप्रदेश शासन द्वारा पशुपालन विभाग का नाम बदलकर अब पशुपालन डेयरी विभाग कर दिया है , आज से पशु चिकित्सा सेवाएं की जगह पशुपालन डेयरी विभाग के नाम से यह विभाग सरकारी दस्तावेज में दर्ज होगा । बताया गया है कि अधिकारियों कर्मचारियों की मांग थी कि पशुपालन विभाग का नाम परिवर्तित कर पशुपालन एवं डेयरी उद्योग किया जाए इस तारतम्य में पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्रालय द्वारा 8 फरवरी को भोपाल से इस आशय का पत्र जारी कर नाम परिवर्तित कर दिया गया है । बता दें कि उपरोक्त जानकारी के अनुसार राज पत्र में 11 जनवरी 2021 को प्रकाशित किया गया कि अधिसूचना क्रमांक ए फ 1-4/202 एक द्वारा पशु पालन विभाग का नाम परिवर्तित कर पशुपालन विभाग एवं डेरी विभाग किया गया। अब पशुपालन की जगह " पशुपालन डेयरी " के नाम से चर्चित होने वाले विभाग का आलम यह होगा कि डेयरी उद्योग को सरकार बढावा देगी ।