सीधी ( ईन्यूज एमपी) काम के अभाव में पलायन करने वाले 43 मजदूरों की आज घर वापसी होगी पिछले 4 माह पहले सीधी से 43 मजदूर काम की तलाश में तेलंगाना गए हुए थे, काम के अभाव में दर दर की ठोकर खाने वाले 43 मजदूरों को आज जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से सकुशल विशेष बस द्वारा सीधी लाया जा रहा है । बता दें कि पिछले 4 माह पहले सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाई गांव से यह मजदूर रोजी रोटी के चक्कर में महाराष्ट्र कर्नाटक हैदराबाद तेलंगाना में भटक रहे थे जब इन मजदूरों के भटकने या परेशान होने की जानकारी सीधी कलेक्टर और एसपी को लगी तब आनन फानन में तेलंगाना प्रशासन के सहयोग से उनकी घर वापसी के अथक प्रयास किए गए। यही कारण है कि वह सभी मजदूरों को तेलंगाना पुलिस प्रशासन के सहयोग से ट्रेन द्वारा आज सतना लाया जाएगा। सतना रेलवे स्टेशन से उन मजदूरों को विशेष बस द्वारा सीधी लाने की विशेष व्यवस्था कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा की गई है उनके घर वापसी होने पर आगे की सच्चाई सामने बयां हो पायेगी कि आखिर इस पूरे मामले का राज क्या था ।