enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रशासन के संहयोग से 43 मजदूर कल आयेंगें सीधी , मुख्यमंत्री ने दी बधाई ....

प्रशासन के संहयोग से 43 मजदूर कल आयेंगें सीधी , मुख्यमंत्री ने दी बधाई ....

सीधी (ईन्यूज एमपी) कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को सूचना मिली की सीधी जिले के 43 मजदूर जो काम की तलाश में ठेकेदार के साथ बाहर गए थे वो भटक गए हैं और लगातार 04 महीनों से महाराष्ट्र,कर्नाटक, हैदराबाद तथा तेलंगाना में भटक रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा मजदूरों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सांत्वना दी गई की हम आपकी वापसी के लिए एक पुलिस टीम रवाना कर रहे हैं ।

इसी कड़ी में मझौली थाना प्रभारी सतीश मिश्र ने उप निरीक्षक राकेश लोधी के नेतृत्व में आर0 दीपनारायण सिंह एवम् उमेश चौहान विशेष टीम का गठन कर उक्त मजदूरों की घर वापसी करने हेतु दिनांक 04.02.2021 को सीधी से रवाना किया गया । मजदूरों को ढूंढने में सीधी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि भटकने के कारण उनका लोकेशन निरंतर बदल रहा था किंतु सीधी पुलिस का प्रयास जारी रहा एवं अंततः मजदूरों को तेलंगाना के वानापार्थी जिले में ट्रेस किया गया एवं उपनिरी0 राकेश लोधी द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सीधी ने वनापर्थी की पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा राव से संपर्क किया तथा मजदूरों की वापसी हेतु सहायता मांगी जिसके पश्चात वानापार्थी पुलिस की बस द्वारा वानापार्थी से मजदूरों को लगभग 150 किलोमीटर दूर सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचाया गया साथ ही वानापार्थी पुलिस की सहायता से सभी का ट्रेन में रिजर्वेशन करवा करके सिकंदराबाद से रवाना किया गया है जो कल दिनांक की प्रातः काल सतना स्टेशन पहुंचेंगे जिन्हें कलेक्टर सीधी द्वारा प्रदाय की गई विशेष बस के द्वारा सीधी लाया जाएगा तत्पश्चात उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। विदित हो कि भटके हुए मजदूरों में 14 पुरुष 11 महिलाएं तथा 17 बच्चे शामिल थे ।


उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक सतीश मिश्रा, सीधी पुलिस की विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे राकेश लोधी तथा उनके हमराह आरक्षक दीप नारायण सिंह एवं उमेश चौहान तथा वानापार्थी पुलिस अतुलनीय योगदान रहा है। उपरोक्त कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला पुलिस एवम् प्रशासन को टियुटर के जरिए शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश प्रेषित किया है।

Share:

Leave a Comment