सीधी, 9 फरवरी। सीधी जिले के 43 बंधुआ मजदूरों को तेलंगाना राज्य के वानपारथी से मुक्त कराकर आज ट्रेन द्वारा सतना के लिये रवाना कर दिया गया है। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर सीधी जिला प्रशासन को बधाई दी है। यह मजदूर निःसंदेह दलालों के जाल में फंसकर दक्षिणी भारत के राज्य तेलंगाना तक पहुंचे होंगे। सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन में श्रमिकों के पलायन के समय यह श्रमिक वापस क्यों नहीं लौटे ? प्रशासन द्वारा जिले के हर गांव में प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण कराया गया था, ताकि उन्हें वापस लाकर स्थानीय स्तर पर सीधी जिले से सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुम्बई के लिये कोच बसें चल रही हैं। इन बसों में दैनिक यात्रा करने वाले यात्री तो सीधी जिले से मिल नहीं सकते। इनमें मजदूर ले जाये जा रहें हैं। मतलब यह कि जिले से मजदूरों का पलायन जारी है। इससे साबित होता है कि पलायन कर लौटे प्रवासी मजदूरों को उनकी कार्य क्षमता के अनुसार जिले में रोजगार नहीं मिल पा रहा है। विजय सिंह सीधी