सीधी (ईन्यूज एमपी) जन समस्या निवारण शिविर पड़खुरी में आज जनभागीदारी के पूर्व अध्यक्ष गुरुदत्त शरण शुक्ल (मालिक) ने गरीब जनता को शासन की मंसा अनुसार चल रही योजनाओं को भली-भांति जानकारी देकर अवगत कराया । इतना ही नहीं पटवारियों को घर बैठे गिरदावरी कर रहे हैं अब हम मोबाइल के माध्यम से अपने खेत के गिरदावरी कर सकते हैं आज सभी को जरूरत है जानकारी रखने की ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं जनसुनवाई में उमड़े हुए जनसैलाब को देखते हुए यह कहा कि कहीं ना कहीं पढ़ाई में हम पीछे हैं इस वजह से सारी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती। आज भारतीय जनता पार्टी गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश तक की व्यवस्था कर रही है स्वास्थ विभाग शिक्षा विभाग का जिक्र करते हुए बताया हमारी सरकार को इस से कोई आर्थिक लाभ नहीं होता लेकिन स्वास्थ और शिक्षा विभाग की सुधारने के लिए हर प्रयास कर रही है स्वसहायता समूह का अधिकारियों को बताया स्कूल में गणवेश शिलने के लिए उद्योगपतियों को दिया जा रहा है जो अच्छा है कि हमारी जो मातृशक्ति बैठी हैं इनको गांव गांव में सिलाई सेंटर खुलवाया जाए और स्कूल का पूरा गड़वेश शिलया जाय।