enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक्स्ट्रा हाई टेंशन टावर के ऊपर चढ़े 02 बालक , एसडीओपी चुरहट तथा चौकी प्रभारी ...

एक्स्ट्रा हाई टेंशन टावर के ऊपर चढ़े 02 बालक , एसडीओपी चुरहट तथा चौकी प्रभारी ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव तथा चौकी प्रभारी सेमरिया भूपेश बैस ने एक्स्ट्रा हाई टेंशन टावर के ऊपर चढ़े 02 बालकों को टावर से उतार कर जीवन बचाया है।चुरहट थानांतर्गत चौकी सेमरिया के ग्राम पौड़ी में उस वक़्त हंगामा मच गया जब पारिवारिक विवाद के चलते 15 वर्ष का बालक एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया, बालक को उतारने के लिए उसका भाई गौरव भी टावर पर चढ़ गया परंतु उस समय सब हैरान रह गए जब गौरव ने भी टावर से उतरने से इंकार कर दिया। देखते ही देखते सभी ग्रामवासी दोनों युवकों को देखने टावर के पास पहुंचने लगे। सूचना पाकर एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव व सेमरिया चौकी प्रभारी भूपेश बघेल ग्राम पौड़ी पहुचे। दोनों युवकों को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण जुटने लगे, जब घंटो की मशक्कत के बाद दोनों युवक नही उतरे तो प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे, शाम होते देख एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव ने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए अपनी गाड़ी से उदघोषणा कराई की आप लोग उतर आओ कोई कुछ नही कहेगा साथ ही आपको क्रिकेट की किट भी दिलवाई जाएगी, इसके बाद गौरव नाम का बालक टावर से उतरने लगा और धीरे-धीरे टावर से उतर आया, जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया,इसके बाद भी अमित जो कि टावर के टॉप पर बैठा था उतरने का नाम नही ले रहा था , पुनः उसको उतरवाने के लिए तालियां बजवाई गयी, और नकद पुरस्कार देने के लिए कहा गया तब जाकर घंटो की मान मनौअत के बाद अमित नाम का बालक भी टावर से नीचे उतर आया जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया इसके बाद अमित नामक युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण किया और बालक को स्वास्थ्य बताया। इस प्रकार एसडीओपी की सूझबूझ एवम् चौकी प्रभारी सेमरिया के अथक प्रयासों के द्वारा 2 लोगो की जिंदगियां बचा ली गयी, तथा सभी ने पुलिस के कार्य की सराहना की एवम् धन्यवाद ज्ञापित किया।गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने जब से सीधी जिले की कमान संभाली है तब से लगातार जनता उनके कार्यो से खुश है तथा उनके मार्गदर्शन में लगातार सीधी पुलिस जनहितैषी कार्य कर रही है।

Share:

Leave a Comment