enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएमएचओ ने आशा प्रशिक्षण का किया निरीक्षण.....

सीएमएचओ ने आशा प्रशिक्षण का किया निरीक्षण.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा द्वारा आशा प्रशिक्षण केंद्र मड़रिया में आयोजित आशाओं के प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान समस्त आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए गर्भवती एवं धात्री माताओं में खून की कमी नहीं होने पाए। उनको प्रथम तिमाही के तीसरे माह से आयरन की गोली का सेवन कराना चाहिए एवं उनके परिवार के सदस्यों सास-ससुर, देवर-देवरानी, जेठ-जेठानी, ननंद भौजाई और पति को आगे आकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिदिन आयरन गोली का सेवन किया जा रहा है कि नहीं अन्यथा उन्हें स्वयं अपने हाथों से गोली का सेवन कराना चाहिए।

सीएमएचओ डॉ. मिश्रा ने सभी आशाओं को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आप अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत सभी 30 वर्ष से ऊपर वाले महिला पुरुष का शुगर, बीपी एवं दूसरे जटिल बीमारियां जैसे कैंसर हृदय रोग आदि की जांच कराने के लिए प्रेरित करें और उन्हें नजदीकी हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर उक्त रोगों की जांच की सुविधा प्रदान करवाएं। साथ ही हृदय रोग तथा ब्लड प्रेशर, कैंसर व मधुमेह रोग होने का बहुत बड़ा कारण लोगों में तंबाकू के सेवन करने की आदत होती है साथ में दूसरे मादक पदार्थ जैसे शराब गांजा का सेवन करते हैं जिसका सीधा प्रभाव मस्तिष्क एवं शरीर के महत्वपूर्ण दूसरे अंगों में पड़ता है और क्रमशः नसों में शिथिलता बढ़ती जाती है और शरीर रोगी हो जाता है। इसके लिए लोगों को समझाइश दें कि बुरी आदतों को छोड़ें तंबाकू का सेवन न करें शराब गांजा न पिए और ना ही दूसरों को पिलाएं। संतुलित आहार खाएं और रोज व्यायाम करें तथा शुद्ध वायु एवं जल को अपना कर स्वास्थ बने रहें।

Share:

Leave a Comment