enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गरीबों के हक पर डाका डालने और कुर्सी बेचने वालों की खैर नहीं : केदारनाथ

गरीबों के हक पर डाका डालने और कुर्सी बेचने वालों की खैर नहीं : केदारनाथ

सीधी ( ईन्यूज एमपी) बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल आज फिर अपने पुराने तेबर पर नजर आये और प्रशासनिक मुहकमें पर तीखे प्रहार करते हुये कहाकि जो गरीबों का नही वह मेरा नही । जिला के आला अधिकारियों द्वारा बेंची जा रही कुर्सी के मामले में विधायक श्री शुक्ल ने स्पष्ट तौर से आगाह किया है कि अब यह रवैया वर्दाश्त से वाहर है ।

ग्राम पंचायत डोल कोठार में आज आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए सीधी विधानसभा के विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, हर वर्ग, जाति, समुदाय के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं। जन्म से लेकर अंत्योष्टि तक विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को मिले। किसी भी योजना से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे।उन्होंने कहा कि यदि गरीब के हक पर जो डाका डालेगा उसकी खैर नहीं है, जो गरीबों को योजनाओं से वंचित करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी जो गरीबों को पात्र हितग्राहियों को योजना से वंचित करते हैं या फिर उनसे योजना के नाम पर पैसे ऐठते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट सचिवों और रोजगार संहायकों को प्रश्रय देने वाले अधिकारियों की भी अब खैर नहीं होगी।

Share:

Leave a Comment