सीधी (ईन्यूज एमपी)टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने अपने विज्ञप्ति में बताया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे किसान आंदोलन के नेतृत्व कारी साथियों ने देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गो में 6 फरवरी को 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चक्काजाम आंदोलन करने का फैसला किया है। उक्त फैसले के समर्थन एवं एकजुटता में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम हत्था में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 32 में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा सीधी द्वारा आंदोलन किया जाएगा। उमेश तिवारी ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा बनाए गए 3 किसान विरोधी काले कानून को समाप्त करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। मोदी सरकार भय एवं दमन के दम पर किसान आंदोलन को समाप्त नहीं कर सकी, अब षड्यंत्र एवं साजिश पर उतारू है। सरकारी साजिश को मुंहतोड़ जवाब देने एवं देश के आवाम को किसान आंदोलन से जोड़ने के लिए 6 फरवरी को चक्का जाम आंदोलन किया जा रहा है। सभी किसान, मजदूर तथा नौजवानों से अपील है कि ग्राम हत्था के किसान आंदोलन में भारी संख्या में पहुंचे। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से यह उपस्थित रहेगे- ददन सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ, गजेंद्र सिंह लाल जी भारतीय किसान यूनियन, प्रभात वर्मा, शिवकुमार सिंह, शाश्त्री प्रसाद अग्निहोत्री, मोहन मिश्रा, राजकुमार तिवारी टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा, बृजेश बैस, कमलेश यादव, मोहन कोल, दुर्घट कोल सामाजिक कार्यकर्ता। सादर प्रकाशनार्थ प्रवक्ता टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा।