enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संजय डुबरी राष्‍ट्रीय उद्यान में ट्रेकिंग के माध्यम से....

संजय डुबरी राष्‍ट्रीय उद्यान में ट्रेकिंग के माध्यम से....

सीधी (ईन्यूज एमपी) मध्‍य देश की प्रतिष्ठित संस्‍था ‘’इंडिया हाईक’’ द्वारा संजय डुबरी राष्‍ट्रीय उद्यान में ट्रेकिंग कराई गई जो व्‍यौहारी से प्रारंभ होकर जामधार गेट, नारायण घाटी, सेहरा डेम होते हुये करवाही ग्राम पर समाप्‍त हुई, इस प्रकार कुल 40 कि.मी. की ट्रेकिंग की गई। इस ट्रेकिंग में, बेंगलुरू, मुंबई, फरीदाबाद, कोलकाता, नोएडा, हैदराबाद इत्‍यादि शहरों से 25 प्रतिभागियों ने संजय डुबरी राष्‍ट्रीय उद्यान के जंगल, वन्‍यप्राणी, प्राकृतिक स्‍थानों का दृश्‍यावलोकन किया।
लेख है कि “इंडिया हाईक” देश की प्रतिष्ठित ट्रेकिंग संस्‍था है जिसे छत्‍तीसगढ, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश इत्‍यादि प्रदेशों में ट्रेंकिंग कराने का 10 वर्ष का अनुभव है एवं संस्‍था द्वारा देश विदेश के लगभग 20,000 ट्रेकर को ट्रेकिंग कराई जा चुकी है। म.प्र. टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा प्रदेश में ट्रेकिंग रूट विकसित करने एवं ट्रेकिंग कराने हेतु संस्‍था को कार्य सौपा गया था जिसके तारतत्‍मय में संस्‍था द्वारा संजय डुबरी राष्‍ट्रीय उद्यान में नवीन ट्रेकिंग रूट विकसित कर ट्रेकिंग कराई गई। ट्रेकिंग में वन विभाग एवं संजय डुबरी राष्‍ट्रीय उद्यान के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रशांसनीय सहयोग प्रदान किया गया।

Share:

Leave a Comment