सीधी { ईन्यूज एमपी }सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला के तत्वाधान में लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हिनौती स्टेडियम में सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह के मुख्य अतिथि तथा एसडीएम सुधीर कुमार बेग की अध्यक्षता एवं सीईओ अनिल तिवारी , जगजीवन लाल पटेल , शारदा सिंह जनपद उपाध्यक्ष सिहावल की उपस्थिति में किया गया । तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शहीद सुधाकर सिंह एवं पूर्व मंत्री स्व. इन्द्रजीत कुमार जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया । टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सुपेला विरुद्ध अमिरती के बीच खेला गया जिसमें अमिरती टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाकर सुपेला के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी सुपेला की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर मात्र 142 बना सकी । इस तरह अमिरती टीम ने 22 रन से मैच अपने नाम किया। उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का जो टूनामेंट है वह एक ऐसे महान सपूत के नाम पर होता है जिसने हम सबकी सहित इस देश की रक्षा करते हुए बॉर्डर पर शहीद हो गए। उनकी शहादत के सम्मान में हर वर्ष शहीद सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है यह टूर्नामेंट सभी के सहयोग से चल रहा है लेकिन यह टूर्नामेंट करने के के पीछे एक ही लक्ष्य था कि हम नौजवान साथी के मन में भी इसी तरह का जज्बा देश प्रेम के लिए और समाजसेवा के लिये बना रहे और खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभा निखारने के लिए किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि खेल में खिलाड़ी आपसी भाईचारे को भुलाकर मैदान में आए और एक अच्छे खिलाडी भावना का परिचय दें। उद्घाटन मैच में मुख्य रूप से रमेश पटेल , मनोज सिंह चंदेल , गजराज सिंह , दद्दे खान , रामदयाल पटेल , संत पटेल सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।