सीधी ( ईन्यूज एमपी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीधी द्वारा अपर कलेक्टर को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया,जैसा की विधित है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का प्रांत अधिवेशन 9 एवं 10 जनवरी 2021 को सिंगरौली में संपन्न हुआ जिसमें पूरे प्रांत भर से आए हुए प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा करके एवं सभी की सर्वसम्मति से इन चार विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें शैक्षणिक परिदृश्य वर्तमान परिदृश्य,नर्मदा सरंक्षण, स्थानीय संसाधन प्रबंधन से आत्मनिर्भर भारत निर्माण जैसे प्रमुख विषय थे हम सभी जानते हैं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापनाकाल से ही छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्यकर्ता आ रहा है उसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रांत अधिवेशन और राष्ट्रीय अधिवेशन देश के कोने कोने में आयोजित किया जाता है जिसमें छात्रों को परिषद कार्य के बारे में विस्तार से बताया जाता है एवं अधिवेशनो में ही परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद हर वर्ष कुछ प्रस्ताव विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में पारित किए जाते हैं, पिछला साल कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अधूरा अधूरा रहा परंतु फिर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यक्रमों को वर्चुअल माध्यम से आयोजित करता रहा और और कोरोनाकाल में भी विद्यार्थी परिषद छात्रहित,समाज हित और देशहित से जुड़े मुद्दों पर कार्यरत रहा है,और बीते दिनों सिंगरौली जिले में आयोजित हुए प्रांत अधिवेशन में जो प्रस्ताव परिषद की कार्यकारिणी द्वारा पारित किया गया है उसे अब फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक जिलों के कलेक्टरों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने के लिए परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जिलों में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा जा रहा है और आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीधी द्वारा भी प्रांत अधिवेशन में पारित हुए प्रस्तावों को अपर कलेक्टर सर को सौंपा गया आज ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीधी की ओर से जिला संयोजक धीरज सिंह चौहान ,नगर मंत्री महेंद्र मिश्रा , प्रांत एस एफ डी सहप्रमुख स्वराज धर द्विवेदी ,नगर सह मंत्री लोकेश शुक्ला,जिला कार्यालय मंत्री शिवानंद गुप्ता,नगर एस एफ डी प्रमुख आलोक द्विवेदी,गौरव द्विवेदी,शुभम पांडेय,भूपेंद्र पटेल , निखिल सिंह,आदर्श सिंह ,सचिन सिंह ,वीरेंद्र सिंह,पंकज गुप्ता , विजय सिंधिया,किशन मौर्य , अभिमन्यु सिंह,रामविलास जयसवाल,आदि अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहें।