सीधी(ईन्यूज एमपी)पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चुरहट के कुशल नेतृत्व में सेमरिया पुलिस ने थाना चुरहट में विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध अपराध में एकसाल से फ़रार 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी राजेश उर्फ़ लल्लू सोनी पिता भगवानदीन उर्फ़ कलेक्टर सोनी निवासी चुरहट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल किया गया है , तथा एक अन्य मामले में सेमरिया पुलिस को मुखबिर की सूचना की तस्दीक़ पर ग्राम पोंडी में अवैध रूप से मुरुम का उत्खनन करते हुए एक जेसीबी क्र एमपी 53 जीए 3779 व एक सोनलिका ट्रेक्टर एमपी 53 एए 1703 तथा टाटा 407 एमपी 66 जी 1709 को को हिरासत में लेकर अवैध रूप से उत्खनन करने के कारण यह कृत्य धारा 379,414 ipc,4/21 खान खनिज के तहत दंडनीय होने से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय , प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र बाग़री , प्रधान आरक्षक पारसमानी वंसल , आरक्षक राजू जैसवाल ,आरक्षक मनीष शुक्ला आरक्षक खतकराज सिंह ,आरक्षक मुकेश सिंह आरक्षक मुकेश डोड़वे का योगदान रहा है।