enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक की शिकायत पर आज सीधी आयेगा जांचदल , उजागर होगी साहब की करतूतें ...

विधायक की शिकायत पर आज सीधी आयेगा जांचदल , उजागर होगी साहब की करतूतें ...

सीधी (ईन्यूज एमपी) ट्रायवल विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद मिश्र के खिलाफ की गई शिकायत दर्ज होने पर 4 सदस्यी जांच टीम गठित की गयी है , भोपाल द्वारा 4 सदस्यी टीम आज सीधी में आनंद मिश्र के खिलाफ शिकायतों से सम्बंधित दस्तावेज खगाले जाएंगे ।
बताया जा रहा है की आनंद मिश्र खरीदी , निर्माण , सहित अन्य सरकारी योजनाओं में हेराफेरी व अधीक्षकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है । आज सीधी में आनंद मिश्र के खिलाफ अवैध वसूली सहित लाखों का वारान्यारा मामले में जांच टीम सीधी पंहुच कर जांच करेगी । इस मामले को लेकर सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने आनंद मिश्र के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत दर्ज होने पर मामले की जांच, सहायक आयुक्त सीधी कार्यालय द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु अधिकारी डी.एस परमार, उपसंचालक आदिवासी जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं , जे.पी सरवटे उपायुक्त रीवा संभाग, अभिषेक चौहान वरिष्ठ लेखा अधिकारी आयुक्त आदिवासी विकास, संदीप दीक्षित कनिष्ठ लेखा आयुक्त आदिवासी विकास, मिलकर आज सीधी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं तत्काल 3 दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

बता दें कि सीधी विधायक के द्वारा विगत दिनों ट्रायवल विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद मिश्र के खिलाफ कई शिकायतें पाई गई थी जिसकी जांच कराने के लिए सीधी विधायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की थी । इस मामले को प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल संज्ञान में लेते हुए भोपाल की 4 सदस्य टीम का गठन कर सीधी के ट्रायवल असिस्टेंट कमिश्नर आनंद मिश्र के खिलाफ जांच की कार्यवाही करने के लिए आज रवाना किया जाए।

Share:

Leave a Comment