सीधी (ईन्यूज एमपी)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीधी द्वारा सीधी के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जैसा की विधित है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम विभिन्न प्रकार से आयोजित किया जाता था और आज कोरोनाकाल के बाद जब सभी विद्यालय और महाविद्यालय खुल गए हैं तो 2021 में भी आज के दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले की प्रत्येक इकाई में कार्यक्रम करके मनाया गया और इसी कड़ी में शहर के अग्रणी महाविद्यालय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में सर्वप्रथम वहां के प्रोफेसरों द्वारा छात्रों को महात्मा गांधी का जीवन परिचय बताया गया उसके पश्चात सभी छात्रों को महात्मा गांधी जी के तन से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया तत्पश्चात नशा मुक्ति निवारण दिवस के उपलक्ष में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों को नशे का सेवन लर्न करने के लिए एवं आसपास के परिवेश को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया, इस दौरान महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम इस कार्यक्रम में सहभाग लिया तत्पश्चात महाविद्यालय में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास की सफाई कर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया ,हम सभी जानते हैं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के सपने को लेकर आगे बढ़ रहा है और इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु जब भी किसी महापुरुष की जयंती आती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिलता है और हर प्रमुख दिवसों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में अनेको कार्यक्रम करता रहता है ,आज संजय गांधी महाविद्यालय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शामिल रुप से महाविद्यालय के प्राचार्य ए आर सिंह के साथ साथ महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर एवं परिषद की ओर से नगर मंत्री महेंद्र मिश्रा , प्रांत एस एफ डी सह प्रमुख स्वराज धर द्विवेदी , धीरेंद्र मिश्रा, मोहित सिंह, अभिषेक सिंह ,हरिओम शुक्ला सतीश शुक्ला ,विपिन द्विवेदी ,कुलदीप द्विवेदी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे....