सीधी (ई न्यूज़ एमपी) सतना विधायक नारायण त्रिपाठी व पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने "हमारा विंध्य हमें लौटा दो" इस माग को लेकर आज चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मोहनी देवी स्टेडियम में पंहुचकर हुंकार भरी है , पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने उमड़े जनशैलाव को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिंध्य की राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी आप सब साथ देंगें तो नरायण और लक्ष्मण विंध्य वापस दिलायेंगे । मैहर विधायक नरायण ने इस मौके पर कहा कि जातिपाँति से मुक्त होकर पूरे समाज की रक्षा करना है । बिंध्य को बनाने के लिए जाति और धर्म को भुलाकर कार्य करना होगा । नरायण त्रिपाठी ने युवाओं छात्रों को का आहवान करते हुये कहा कि बीजेपी से विधायक हूं ..विरोध नही हक मांग रहा हूं । पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की बातो का जिक्र करते हुए कहा कि छोटे छोटे राज्य होगे छोटी नदियों को बड़ी नदियों से जोड़कर , गाव की सड़क मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए तभी देश का विकास संभव है कोई सरकार का विरोध नहीं कर रहा हूं हम अपनी धरोहर की वापसी की माग कर रहा हूं। बता दे नारायण त्रिपाठी सड़क के प्रति शिवराज का धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि विंध्य के विलय के पीछे साजिश थी कारण कि सोसलिस्ट पार्टी के उदय से घबराई दिल्ली ने सोचा कि बड़े राज्य में विंध्य को डाल दिया जाय इसी डर को ले कर 1956 में मध्य प्रदेश में शामिल कर दिया। लेकिन अब मै इस आवाज को रुकने नहीं दूंगा।कांग्रेस की सरकार जाते जाते मैहर को जिला बनाने के लिए कैबिनेट में पास कराया कोई लालाच कोई स्वार्थ नही है केवल विन्ध्य प्रदेश वनाना है । वूंदेलखंड और विन्ध्य को मिलाकर विन्ध्य प्रदेश वनाना है ।