enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उत्कृष्ट विद्यालय की क्विज विजेताछात्र हुए पुरस्कृत....

उत्कृष्ट विद्यालय की क्विज विजेताछात्र हुए पुरस्कृत....

सीधी (ईन्यूज एमपी)स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया ।इस अवसर पर राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को माननीय विधायक सीधी पंडित केदारनाथ शुक्ला एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी व पुलिस अधीक्षक पंकज सिंह कुमावत के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली संयुक्त कलेक्टर गोखले सर एवं जिला वन मंडल अधिकारी एमपी सिंह के साथ जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह उपस्थित रहे ।विदित रहे कि इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन संपन्न किया गया था जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से 6135 छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के विजेता होने का श्रेय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की टीम को प्राप्त हुआ| इस पूरी प्रतियोगिता का संचालन जिला स्तर पर विद्यालय के प्राचार्य एसएन त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में विद्यालय के शिक्षक एवं जिला क्विज मास्टर वीरेंद्र सिंह बघेल एवं सुधांशु वर्मा के द्वारा संपन्न किया गया| ज्ञात रहे कि विजेताप्रतिभागियों को जैव विविधता बोर्ड द्वारा 10000रू तथा एक एक टैबलेट के साथ स्कूल स्तर पर आयोजित समारोह में सीधी विधायक पंडित केदार नाथ शुक्ला एवम् कलेक्टर महोदय के कर कमलों द्वारा पूर्व में ही सम्मानित किया जा चुका है। विद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, डीएफओ एमपी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है|

Share:

Leave a Comment