सीधी (ईन्यूज एमपी) कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पहुंच कर घने कोहरे के बीच ध्वजारोहण किए, वहीं गणतंत्र दिवस के मधुर बेला में कलेक्ट्रेट परिसर सीधी में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी लेते हुए सभी जिला वासियों को शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस समारोह में कलेट्रेट के समस्त अधिकारी कर्मचारी तिरंगे को नमन किया जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है आज का दिन हमारे देश के लिए बहुत पवित्र दिन माना जाता है उन्होंने बताया आज के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था संविधान देश की मूलभूत जड़ मानी जाती है संविधान में हम सबको मौलिक अधिकार प्राप्त हैं जिससे हम संविधान दिवस को "गणतंत्र दिवस" के रूप में मनाते हैं । बता दे कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक छत्रसाल स्टेडियम में पहुंच कर ध्वजारोहण में शामिल हुए। तिरंगे को सलामी दी ।कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने ने बताया सत्यमेव जयते सत्य की हमेशा जीत होती है हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए ।