सीधी (ईन्यूज़ एमपी)जिले के ग्राम चौफाल पवाई तहसील गोपदबनास की फूलकुमारी बैगा और उनके पति समय लाल बैगा जैसे ही 60 वर्ष की आयु पूर्ण किये तो उनको शासन द्वारा इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लोक सेवा केन्द्र सीधी के माध्यम से प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मजदूरी को काम करते है और अब आयु अधिक हो जाने के कारण काम पर कोई नही लगाता था और घर में बेटो द्वारा भी सही तरीके के ध्यान नहीं दिया जाता है भरण पोषण के लिए उन्होने कुछ पैसो की जारूरत होती थी यही चिन्ता फूलकुमारी और उनके पति समयलाल बैगा को दिन भर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा हम वृद्धों के लिए इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के माध्यम से 600 रूपये हर महीने देने का निर्णाय लिया है जिससे हम बहुत खुश है। उन्होने कहा कि हम इस पैसे से आपनी आधारभूत आवश्यकता की पूर्ति कर सकते है हमे अब किसी के सहारे की आवश्यककता नहीं है। फूलकुमारी ने अत्यधिक खुश होकर कहा कि हमें और हमारे पति दोनो को 6-6 सौ रूपये के पेशन मिलेगा जिससे हम दोनो बहुत खुश है जिसके लिए उन्होने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।