enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत कार्यालयों का किया जाएगा निरीक्षण......

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत कार्यालयों का किया जाएगा निरीक्षण......

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी आदेष के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेष की समस्त जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों के कार्यालयों के निरीक्षण का अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। रायसेन जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत कार्यालयों के निरीक्षण का दायित्व संचालक आरजीएम श्रीमती निधि निवेदिता को सौंपा गया है। यह निरीक्षण शासकीय दिषा निर्देषों के अनुसार कार्यालय के संचालन के संबंध में आवष्यक सुधार एवं मार्गदर्षन के लिए होगा। निरीक्षणकर्त्ता अधिकारी यह सुनिष्चित करेंगे कि कार्यालय के कार्य संचालन में उत्कृष्टता आए एवं आमजन को कार्यालय से संचालित योजनाओं का त्वरित लाभ मिले।संभागायुक्त अपने संभाग के अंतर्गत समस्त जिला पंचायत एवं प्रत्येक जिले की कम से कम 02 जनपद पंचायतों का वार्षिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले के अंतर्गत कम से कम 03 जनपद पंचायतों के वार्षिक निरीक्षण के लिए रोस्टर जारी करेंगे। साथ ही कलेक्टर निरीक्षण रोस्टर के अनुसार जिले के अंतर्गत कम से कम 03 जनपद पंचायतों के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण करना सुनिष्चित करेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निरीक्षण रोस्टर के अनुसार जिला पंचायत के अंतर्गत कम से कम 03 जनपद पंचायतों के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही संयुक्त आयुक्त विकास, संभाग आयुक्त कार्यालय संभाग के अंतर्गत उल्लेखित जनपद पंचायत एवं शेष जनपद पंचायतों के कार्यालयों का संभागायुक्त द्वारा जारी निरीक्षण रोस्टर के अनुसार वार्षिक निरीक्षण करना सुनिष्चित करेंगे। निरीक्षणकर्त्ता अधिकारी निरीक्षण उपरांत 05 कार्य दिवस के भीतर प्रतिवेदन स्थापना शाखा विकास आयुक्त कार्यालय विंध्याचल भवन भोपाल में प्रस्तुत करेंगे।

Share:

Leave a Comment