सीधी ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल की मंशा पर मुहर लगा दी है , विधायक केदारनाथ द्वारा कृषि क्षेत्र को बढावा देने की दिशा में हमेशा से मोटे अनाजों की खेती करने वास्ते किसानों को प्रोत्साहित करते रहे हैं , विंध्य क्षेत्र के अमरकंटक प्रवास पर आये मुख्यमंत्री शिवराज ने भी विधायक के सुर पर सुर मिलाई है । बतादें कि बुधवार को सीधी में आयोजित रोजगार मेले में केदारनाथ शुक्ल ने कोदौ कुटकी मोटे अनाज की खेती को वढावा देने वेरोजगारों का ध्यान आकृष्ट कराया था , यही कारण है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज ने भी सुर पर सुर मिलाई है । आज अमरकंटक स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने किसानों की आजीविका वृद्धि में नई पहल की शुरुआत करते हुये विश्वविद्यालय के आजीविका व्यापार प्रशिक्षण केंद्र ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोदो अनाज को व्यावसायिक रूप से आगे लाने की पहल की , इसके साथ ही नाबार्ड और आत्मा परियोजना के साथ किसानों को शहद प्रसंस्करण और मधुमक्खी पालन में न सिर्फ प्रशिक्षण प्रदान किया बल्कि अमरकंटक हनी उत्पाद को बाजार में लाया है. अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को जनजातीय वर्ग द्वारा उत्पादित इन उत्पादों की भेंट दी गई साथ ही अनूपपुर के वन-डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट में इन उत्पादों को भी शामिल किया गया है ।