enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 25 जनवरी को सीधी मनाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस; हर्षल पंचोली

25 जनवरी को सीधी मनाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस; हर्षल पंचोली

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जानकारी देकर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी। इस दिन मतदान केन्द्र, जिला एवं राज्य स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। इस दौरान मतदाता सूची में शामिल किए गए नवीन मतदाताओं को मतदाता दिवस के अवसर पर बैच लगाकर नया परिचय पत्र प्रदान किया जावेगा। मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह में बूथ लेबल अधिकारी अन्तिम प्रकाशित नामावली में जुड़े नए मतदाता को पहचान पत्र इपिक वितरित किया जावेगा तथा समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने उपस्थित हुए सभी नागरिकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायेंगें। इस अवसर पर छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म भी प्राप्त किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त जिनके नाम, सम्बन्धी के नाम अथवा जन्म तिथि में त्रुटि है सुधार के लिए फार्म बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा किए जा सकते है।समाचार क्रमांक 193-193

Share:

Leave a Comment