सीधी (ईन्यूज़ एमपी)मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा 99 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया तथा अधिकारियों को समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची जैसी हितग्राही मूलक समस्यों का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित किये जाने चाहिए। ऐसे प्रकरण अपवाद स्वरूप ही जनसुनवाई में आने चाहिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि जनसुनवाई में इस प्रकार की समस्याओं के आने पर जांच की जाएगी, यदि अधिकारी -कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने समाधान के लिए चयनित विषयों तथा 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।