सीधी (ईन्यूज़ एमपी)जनपद पंचायत सीधी के सभागार में आज सीधी विधायक पंडित केदार नाथ शुक्ल के करकमलों द्वारा जनपद सभागार के जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में मौजूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला सिंह धर्मेंद्र सिंह परिहार , गुरुदत्त शरण शुक्ल धर्मेन्द्र शुक्ल , सीईओ राजीव मिश्र एवं ग्रामपंचायंतों के सरपंच सचिव जीआरयस मौजूद रहे। आज सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह परिहार की मित्रता सुदामा और कृष्ण की जैसी झलक दिखाई दी , मित्रता को लेकर एक दूसरे के नेत्रों से मित्रता के आंसू भी स्पष्ट तौर से झलके । जनपद पंचायत के सभागार में लोकार्पण के बाद विधायक के भाषण के दौरान मित्रता के संबंध में आंसू छलक पड़े मंच पर एक दूसरे को देख कर आंसू छलकते रहे और कार्यक्रम होते रहे । बता दे विधायक केदार नाथ शुक्ल ने 10 लाख की लागत से बने जनपद पंचायत सीधी के सभागार लोकार्पण करते हुये सचिवों व रोजगार संहायंकों को हिदायत देते हुये कहा कि सम्हल जाओ ताकि खुर्पा न चलाना पड़े । उन्होंने सचिवों के भ्रष्टाचार पर इसारा करते हुये कहा कि गरीबों की आह न लगे गरीबों का ख्याल रखें .... सचिवों की मनमानी व भ्रष्टाचार से नाराज विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि हम गरीबों के हिमायती हैं उनका शोषण हम वर्दाश्त नही करेंगें । इतना ही नही पंचायतों के परिसीमन और आरक्षण पर हुई गड़वड़ी पर फिर से प्रकिया सम्पादन पर जोर दिया है ।