enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों पर अधिकारियों को दी नसीहत: कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों पर अधिकारियों को दी नसीहत: कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)समीक्षा करते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समीक्षा करते हुए ।संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने इसके लिए हितग्राहियों से संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्या को समझते हुए नियमों के अनुरूप उनकी समस्या का समाधान करने के लिए कहा है
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा समाधान ऑनलाईन के चयनित विषयों तथा 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं से जुड़ी शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने के लिए कहा गया है। उन्होने निर्देशित किया है कि कोई भी शिकायत बिना निराकरण दर्ज कराये अगले स्तर तक नहीं जाए तथा उनमें दर्ज जवाब संतुष्टिकारक हो।

धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सभी खरीदी केन्द्रों से धान का शत-प्रतिशत उठाव आगामी तीन दिवस में करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी कृषकों का समय से भुगतान सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।गणतंत्र दिवस में व्यवहारिक झांकियां बनाने के निर्देश कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संबंधित विभागों को समसामयिक विषयों पर आधारित झांकियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि झांकियां लोगों के लिए ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद होनी चाहिए जिससे नागरिक उससे लाभान्वित हो सकेंगें। कलेक्टर श्री चौधरी ने उक्त झांकियों को चयनित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण कराने के निर्देश दिए हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा।जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास करे।

कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ चयनित विद्यालयों के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होने कहा कि नोडल अधिकारी विद्यालयों में भ्रमण कर विद्यालय के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ विद्यालयों के परिवेश में सुधार के लिए पहल करें। इसका उद्देश्य विद्यालयों की कमियां उजागर करना या किसी के विरूद्ध कार्यवाही करना नहीं है, बल्कि विद्यालयों में एक सकारात्मक वातावरण निर्मित करना है जिससे जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो तथा छात्रों को इसका लाभ प्राप्त हो।इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रंेस में चयनित विषयों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के शुक्ल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment