सीधी (ईन्यूज़ एमपी)उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने जानकारी देकर बताया कि मंत्री भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा सीधी श्रीमती रीती पाठक द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल श्री कमलेश्वर पटेल, चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी एवं प्रधान प्रशासकीय समिति जिला पंचायत सीधी श्री अभ्युदय सिंह होंगे। कार्यक्रम दिनांक 17 जनवरी 2021 को संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी महाविद्यालय ऑडोटोरियम सीधी में प्रातः10 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग उपकरण व्हीलचेयर, बैशाखी, वाकिग स्टिक, श्रवणयंत्र चश्मा एवं दाॅत निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।