सीधी (ईन्यूज़ एमपी)देश भर के साथ मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी शनिवार से कोरोना की वैक्सीनेशन शुरू हो गया । सबसे पहले सीधी में राम जी साहू सपोर्ट स्टाफ को पहला टीका लगा। टीकाकरण में उपस्थित जिले के कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ. डी.के द्विवेदी के मौजूदगी में रामजी साहू को जिले में प्रथम टीका कृत किया गया । डॉ. डी.के द्विवेदी समझाइश दी घबराने की जरूरत नहीं है सभी कर्मचारी अधिकारी रामजी साहू को धन्यवाद दिया। बता दें जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी आ गई है साल भर से पूरा देश इस कोरोनावायरस महामारी से संघर्ष कर रहा था आज इससे निजात पाने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है सीधी जिले की जनता से अपील है की प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है जितने लोग पंजीकृत हैं उनको यह वैक्सीन लगाई जाएगी वैक्सीन लगने के बाद घबराने की जरूरत नहीं है यह वैक्सीन पूर्ण स्वदेशी है।