सीधी (ईन्यूज़ एमपी) इंदौर एवं नीमच जिले में वर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि होने के उपरांत पशुपालन एवं डेयरी विभाग सीधी जिले में सतत् निगरानी की जा रही है जिले में वर्ड फ्लू की आशंका से पक्षियों की मृत होने की खबर 08,01,2021 को ग्राम विसुनी टोला विकास खण्ड सीधी में 5 जीवों की आकस्मिक मृत्यु हुई थी पशुपालन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 जीवो के सैंपल लेकर निशाद प्रयोग शाला भोपाल भेज दिया गया था जहां जांच से रिपोर्ट आज दिनों तक अपेक्षित है जिले में कुल पिछले सात दिवस में 48 पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु हुई जिसमें 22 कौआ देशी मुर्गी 16 कबूतर 02 , महोख 02 , सारस 02, तोता 01, पेघा 01, टिटिहरी 01 , उल्लू 01, सर्वाधिक पक्षियों की मृत्यु विकास खण्ड सीधी में हुई । सतत् निगरानी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कॉट्रोल रूम उपसंचालक एम पी गौतम मो.-9893150990 डॉ गंगा प्रसाद शुक्ल 7999494289 एवम् डॉ., अमित सोनी 9425435375की स्थापना की गई है ।