enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी और सेमरिया में लगाई जायेगी करोना वैक्सीन , चार दिनों में आठ सौ ...

सीधी और सेमरिया में लगाई जायेगी करोना वैक्सीन , चार दिनों में आठ सौ ...

सीधी( ईन्यूज़ एमपी) आज करोना के मामले को लेकर मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी डॉ बी. एल. मिश्रा डॉ आर. एल मिश्रा डॉ नागेंद्र दुबे पियारो मुकेश मिश्रा सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे जिले में दो स्थानों पर जिला चिकित्सालय अंतर्गत जी .एन.एम .न्यू बिल्डिंग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में 16 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक प्रथम चरण में कोबिड का वैक्सिनेशन किया जाएगा16 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य 800 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाएगा प्रत्येक केंद्र पर 100 हितग्राहियों को प्रतिदिन टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है प्रत्येक हितग्राही को टीका कृत करने के लिए दो डोज लगाए जाएंगे दोनों डोज़ के मध्य 28 दिन का अंतराल रखा जाएगा।

आपको बता दें जिले में आई कोरोनावायरस की वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर रविंद्र चौधरी सहित चिकित्सकों ने जनहित में आवश्यक जानकारी मीडिया के साथ साझा की बताया गया कि 16 जनवरी से 21 जनवरी तक 800 स्वास्थ्य कर्मियों को करोना टीका का लगाया जाएगा हितग्राहियों को घर जाने के बाद पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क जानकारी ले सकते हैं यह वैक्सीन पूरी तरह से निशुल्क और केवल शासकीय चिन्हित संस्थानों पर ही उपलब्ध है।

Share:

Leave a Comment