सीधी ( ईन्यूज एमपी) बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल के अथक प्रयासों के उपरांत सीधी विधानसभा क्षेत्र की तीन स्कूलों में दो करोड़ चौंसठ लाख रुपये की लागत से कंपोजिट भवन निर्माण कराये जाने की हरी झण्डी सरकार ने दी है । यह भवन केवल और केवल सीधी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होंगें । बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने वताया है कि स्वीकृति कंपोजिट भवन सीधी विधानसभा क्षेत्र की माडल कन्या विद्यालय , शासकीय स्कूल जोगीपुर और शासकीय स्कूल शरदा में अठासी अठासी लाख रुपये की स्वीकृति प्रदाय की गई है यह तीनो भवन सीधी के विकास में संहायक सावित होंगें ।