सिंगरौली (ईन्यूज़ एमपी) सोननदी में नाव पलटने से लापता तीन लोगों की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है पिछले तीन दिनों से एसडीआरएफ और स्थानीय तैराकों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है किंतु अभी तक सफलता हांसिल नही हुई है । उर्जाधानी सिंगरौली जिले के गढवा थाना क्षेत्र के पनवार गाव के सोन नदी में नाव डूबने से रविवार को तीन लोग लापता हो गए थे जिनका रविवार से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है फिर भी कोई सुराग नहीं चला सोमवार को दिन भर चले रेस्क्यू में SDRF टीम को भी कोई सुराग नहीं मिला है , SDRF के साथ स्थानीय तैराक , आसपास के सभी पुलिस बल , रेवेन्यू के कर्मचारी भी चारों तरफ तैनात हैं , एक वार फिर आज तीसरे दिन सुबह से रेस्क्यू टीम सोननदी में लापता तीन की खोज करेगी । आपको बतादें कि इन दिनों बाणसागर बांध के गेट खुलने से सोननदी में पानी का तेज बहाव चल रहा है इस कारण दो बच्चों और एक महिला की तलाश कर पाना मुश्किल हो रहा है , हो सकता है तेज जल के बहाव के करण महिला और बच्चे बह कर दूर चले गये हों तरह तरह की आशंका जताई जा रही है , देखना होगा कि आज का रेस्क्यू कितना कामयाब होगा ।