सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कठोर कदम उठाया है जगह जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर आने जाने के आम रास्ते शासकीय भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है । लेकिन जब प्रशासन की निगाहें पड़ती है तब अतिक्रमणकारी प्रशासन के सामने दबंगई से पेश होते हैं यहां तक कि प्रशासन से हाथापाई भी करने में कोई चूक नही करते यूं कहें चोरी और सीना जोरी ...? बतादें कि बागैहिया गांव स्थित एक दवंग परिवार द्वारा आमरास्ते में दीवार खड़ी कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था जंहा शनिवार को अतिक्रमण हटाने पंहुची प्रशासनिक टीम पर शर्मा परिवार द्वारा पत्थरों और लाठी डंडों से हमला कर दिया गया जिससे कुछ पुलिस कर्मियों सहित राजस्व अमले को आहत होना पड़ा है साथ ही जेसीबी के कांच टूटना बताया गया है । लेकिन देर आये दुरुस्त आये ... घटना के बाबजूद भी नायव तहसीलदार दीपेन्द्र सिंह तिवारी व सब इंसपेक्टर शेषमणि मिश्र हिम्मत नही हारे , अपने दायित्वों पर अडिग रहे और अतिक्रमण हटाकर वापस आये । घटित घटना के दौरान जहां वहां के लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर अभद्रता की ग्रामीणों ने जेसीबी पर पत्थर बरसाया । महिलाओं सहित अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी की तोड़फोड़ कर डाली फिर भी राजस्व और पुलिस अमले ने हिम्मत नही हारी घटना उपरांत जमोड़ी पुलिस पूरे मामले में 11 लोगों के खिलाफ FiR दर्ज कर जांच कर रही है । आगे देखना होगा कि दिव्यांग की दबंगई पर कलेक्टर क्या रुख लेते हैं ।