सीधी ( ईन्यूज एमपी) पिछले पांच सालों से जीर्णशीर्ण अवस्था में बजट की बाट जोह रही हवाई पट्टी पनवार के नवीनीकरण के लिये सीधी के बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पांच करोड़ 31 लाख रूपये की सौगात दिलाई है । जिला मुख्यालय सीधी से पांच किलोमीटर दूर हवाई पट्टी पनवार जीर्णशीर्ण पड़ी हुई है , खराब हालातों के चलते यंहा पर सालों से कोई प्लेन या हेलीकॉप्टर लैण्ड नही कर पा रहे थे , बार बार विभागीय अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बाबजूद स्थित ज्यौं की त्यौं वनी हुई थी । बतादें कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा अपने राजधानी प्रवास के दौरान इस समस्या से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकृष्ट कराया था । विधायक श्री शुक्ल के प्रस्ताव पर आनन फानन में पांच करोड़ 31 लाख रुपये की मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदय की गई है । स्थाई वित्तीय समिति से अनुमोदन उपरांत इस कार्य को हरी झण्डी मिल सकेगी । बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा है कि सीधी जैसी जगह में हवाई पट्टी के क्षेत्रफल को बढाया जायेगा और हर तकनीकी समस्याओं से उवारा जायेगा । ताकि समय पर एक बार फिर हबाई पट्टी पनवार अपने अस्तित्व में आ सके ।