सीधी (ईन्यूज़ एमपी) जिले के कुसमी ब्लाक के समस्त पंचायत सचिव संघ के द्वारा आज धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम को अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।बताते चले पंचायत सचिवों के लिए दिनांक 1,4 ,2018 से लागू किए गए छठे वेतनमान निर्धारण सेवा काल की गणना वर्ष 2008 से की गई है जिससे पंचायत सचिवों को लगभग 13 वर्ष तक की वरिष्ठता समाप्त हुई है छठे वेतनमान के निर्धारण में सेवा काल की गणना शुद्ध रूप से नियुक्ति दिनांक से कि जाकर वेतन निर्धारण किया जावे ,दूसरी मांग मध्य प्रदेश के लगभग 6लाख कर्मचारियों को एवं अध्यापकों को सातवें वेतनमान का लाभ वर्ष 2016 से दिया गया है पंचायत सचिवों को समस्त कर्मचारियों की लागू दिनांक से एरियर सहित सातवां वेतनमान लागू किया जावे,तीसरी मागं मध्य प्रदेश के 23हजार पंचायत सचिवों को जिला संवर्ग से राज्य संवर्ग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जाए जिससे समस्त शासकीय कर्मचारियों की भांति शासकीय सुविधाएं मिल सके इन तीनों मांग एवं 7समस्याओ को लेकर आज सचिव संघ ब्लाक ईकाई कुसमी के अध्यक्ष हर्षनाराण सिहं सहित समस्त सचिवो ने धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम को ज्ञापन सौंपा है।जिस पर धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने पत्र जारी कर उचित कार्यवाही करने की अनुशंसा पत्र भेजा है।