सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के पूर्वी दक्षिणी क्षेत्र विशुनीटोला में मृत पाये गये कौओं को विशेष वाहन से देर रात्रि राजधानी भोपाल रवाना कर दिया गया है । वंही दूसरी ओर कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा की गई बर्डफ्लू समीक्षा के उपरांत जिले के सुकवारी बंजारी में संचालित पोल्ट्री फार्मों में एतिहातन पशु चिकित्सा विभाग की पैनी नजर है । बतादें कि ईन्यूज एमपी द्वारा मृत पाये गये कौंओं की खबर को प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने विशुनीटोला में बिटनरी की टीम भेजकर मृत कौंओं के शव को एकत्र कराया गया । गोपदवनास एसडीएम नीलाम्बर मिश्र और उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर एमपी गौतम द्वारा शुक्रवार की देर रात्रि एक विशेष वाहन से मृत कौंओं के शव को मेडिकल परीक्षण हेतु राजधानी भोपाल भेजा गया है । मध्यप्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में पक्षियों के मरने की खबर को लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है , मालवा सहित अन्य जिलों में मृत पाये गये पक्षियों के शव से कंही न कंही बर्डफ्लू जैसी घातक बीमारी के संकेत मिले हैं । यही कारण है कि बर्डफ्लू की आहट से चिंतित पशु चिकित्सा विभाग चौकन्ना है और विशुनीटोला में कौंओं के शव को मेडिकल टेस्ट के लिये भोपाल भेज दिया है , जंहा पर एक्सपर्ट मेडिकल टीम द्वारा परीक्षण किया जायेगा ताकि जांच उपरांत बर्डफ्लू की सच्चाई सामने आ सके । कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा की गई समीक्षा के दौरान पशु चिकित्सा विभाग को साफ साफ निर्देश दिये गये हैं कि इस बीमारी के प्रति विटनरी विभाग एलर्ट रहे ताकि सीधी जिले में इस तरह की बीमारी से निपटा जा सके । देखना होगा कि राजधानी भोपाल भेजे गये विशुनीटोला के मृत कोंओं के शव की मेडिकल रिपोर्ट कैसी है यह तो रिपोर्ट हांसिल होने के उपरांत ही तंय हो पायेगा । हलाकि फिलहाल सीधी बर्डफ्लू की बीमारी से अछूता है ।