enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका... दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में भय व्याप्त.....

सीधी में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका... दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में भय व्याप्त.....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी) मध्य प्रदेश के सीधी जिले के दक्षिणी एवं पूर्वी क्षेत्रों में कौओ की मौत होने की खबर लगते ही दहसत का वातावरण व्याप्त अन्य जिलों की भांति सीधी जिले में भी बर्ड फ्लू की तेज आशंका जताई जा रही रही है जिले के दक्षिणी एवं पूर्वी क्षेत्र विशुनीटोला में इन दिनों मृत कौए मिलने से गाॅव के लोगो में दहशत का माहौल छाया हुआ है लोगो ने जब अचानक कई मृत कौए पड़े देखे तो आसपास के लोगों को जानकारी दी जिससे आसपास के लोगों में काफी सनसनी फैली हुई है। यदि सावधानी नहीं बरती गई तो बर्ड फ्लू जैसी घातक बीमारी से बचना मुश्किल हो जाएगा ...?

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू जैसी बीमारी तेज रफ्तार पकड़ रही है मध्य प्रदेश के कई जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं धीरे-धीरे यह बीमारी हर जिलों में प्रवेश कर रही हैं इन दिनों सीधी जिले के दक्षिणी पूर्वी इलाके विशुनीटोला में कुछ कौओं की मौत होने की तस्वीर सामने आई है । खबर लगते ही गांव के लोगों में डर का माहौल बन गया है ऐसे में यदि दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों में बर्ड फ्लू जैसी बीमारी प्रवेश कर जाती है तो सीधी जिला अछूता रहने से नहीं बच सकता समय रहते प्रशासन अगर अलर्ट नही हुआ तो वह दिन दूर नही जब सीधी जिला बर्ड फ्लू की जद में समाहित होगा ।

Share:

Leave a Comment