भुईमाड (ईन्यूज़ एमपी ) जब देश भर मे लाकडाउन था तब यूं मानों सब बंद था, उसी कडी मे गांवों में लगने बालें साप्ताहिक हाट बजार बंद हो गया था, जिसके बाद अब गांवों में लगने बाली साप्ताहिक बाजार फिर से शुरू हो गई, लेकिन जिस तरह शासन प्रसासन कोरोना के प्रति सजग हैं, उस अपेक्षा के अनुसार गांवो मे लगने बाली साप्ताहिक हाट बाजार मे कोरोना के प्रति किसी भी प्रकार का डर नहीं रह गया है, बाजार के दृश्य को देखकर मानों ऐसा लगता ही नहीं कि कोरोना जैसी भी कोई बीमारी फैली थी, हाट बाजार में ना तो दुकानदार मास्क लगाते हैं ना ही ग्राहक मास्क मे दिखते, लेकिन यहां पर कोरोना जैसे नियमों का पालन कराने बाला कोई भी अधिकारी भी नजर नहीं आते है, मंगलवार को भुईमाड मे लगनी शुरू हो गई है साप्ताहिक हाट बाजारआपको बता दें कि कोरोना काँल के दौरान बंद हुए साप्ताहिक हाट के बाद भुईमाड मे लगने बाली बाजार भी इन दिनों चालू हो गई है जिसमें ना तो मास्क लगाएं हुए दुकानदार दिखते हैं ना ही ग्राहक जिसकों देखकर यूँ लग रहा है कि वैक्सीन पहुचने के पहले ही कोरोना का खतरे का डर लोगो मे नही देखा जा रहा है यदि प्रशासन कोरोना को लेकर गंभीर है तो ऐसे बाजार हाटो पर लग रही भीड को सम्हालना होगा अन्यथा कोरोना बीमारी तेजी से फैल सकती है।